भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट आज से: जानें कब-कहां देखें मैच…

IND vs AUS इंदौर के होलकर स्टेडियम में बुधवार से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। इसे जीतते ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। इतना ही नहीं, टीम लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत लेगी, क्योंकि उसे चार मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त मिल जाएगी।
अभी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर भारत में 19 सालों में दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगा।
इस मुकाबले में भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत के साथ उतर रही है। वहीं, मेहमान टीम अपने रेग्युलर कप्तान पैट कमिंस जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरेगी।
कमिंस की जगह स्मिथ करेंगे कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया लौट गए। वह तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनकी जगह उप कप्तान स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे। टीम मैनेजमेंट कमिंस की जगह मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल कर सकती है। भारत में स्टार्क का बॉलिंग रिकॉर्ड तो कुछ खास नहीं है, लेकिन बैटिंग से उन्होंने यहां 4 टेस्ट में 263 से रन बनाए हैं। बॉलिंग से उन्हें इस दौरान 7 ही विकेट मिले।
भारत में हावी टीम इंडिया
IND vs AUSघरेलू मैदान पर टेस्ट में टीम इंडिया हमेशा से शानदार परफॉर्म करती आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी घर में दोनों के बीच 52 मैच खेले गए। 23 में भारत और 13 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। एक मुकाबला टाई रहा और 15 ड्रॉ रहे। इंदौर में दोनों के बीच कोई टेस्ट मैच नहीं हुआ, लेकिन भारत ने यहां 2 मुकाबले खेले और दोनों में ही जीत हासिल की।
Also Read पंचक में शुरू होने वाली है चैत्र नवरात्रि, जान लें कलश स्थापना का मुहूर्त..
ओवरऑल दोनों टीमों के बीच 104 टेस्ट खेले गए हैं। 32 में भारत और 43 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। एक मुकाबला टाई रहा और 28 ड्रॉ भी रहे।