भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया

T20 World cup 2022:टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों ने जगह बनाई है. पहला सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 9 नवंबर को खेला जाएगा, वहीं भारत का सामना 10 नंवबर को इंग्लैंड से होगा. इन मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम 13 नवंबर को फाइनल मैच खेलेगी. लेकिन टीम इंडिया के पास बिना सेमीफाइनल मैच खेले भी फाइनल में जगह बनाने का मौका है, लेकिन ऐसा कैसे होगा ये हम इस खबर में आपको बताएंगे.
सेमीफाइनल और फाइनल के लिए खास नियम
भारत और इंग्लैंड के बीच ये मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इस बार सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. यानी अगर बारिश के कारण निर्धारित दिन में मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो अगले दिन मैच पूरा किया जा सकेगा. वहीं, डकवर्थ-लुईस नियम का इस्तेमाल तभी किया जाएगा जब दोनों टीमों ने कम से कम 10-10 ओवर खेले होंगे. लेकिन ये मैच बारिश की वजह से दोनों ही दिन नहीं खेला जाता है तो अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी, ऐसे में वह सीधा फाइनल में जगह बना लेगी.
Read more:Rashifal 09 November 2022: इन राशि के लोगों को आज मिलेगा किस्मत का पूरा साथ, जानें राशिफल
T20 World cup 2022:भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को एडिलेड में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से मैच खेला जाएगा. इस दिन मौसम की बात करें तो बारिश की आशंका महज 4 फीसदी ही है. हालांकि मैच के दिन एडिलेड में बादल छाए रहेंगे. ऐसे में फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा. वहीं, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान वाले मैच की बात की जाए तो इस मैच वाले दिन 50 फीसदी से ज्यादा बारिश की आशंका है. अगर ये मैच नहीं खेला जाता है तो न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.