देश

भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर आया बड़ा अपडेट

Ram Mandir Inauguration date भव्य राम मंदिर से जुड़ी बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, राम मंदिर से जुड़ी भवन निर्माण समिति की दूसरे दिन बैठक शनिवार को श्रीरामजन्मभूमि परिसर में शुरू हो गई है। सूत्रों के हवाले से खबर आई ​है कि 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा और इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी राम ​मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

आपको बता दें कि बैठक में मंदिर के उद्घाटन की सभी तैयारियों को दिसंबर तक पूरा करने और इसमें तेजी लाने पर मंथन चल रहा है। रामसेवकपुरम में बन रही रामलला की 3 मूर्तिर्यों और मंदिर के भूतल को फाइनल टच देने पर भी चर्चा हो रही है। राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। वहीं, गर्भगृह पहले ही बन चुका है।

Read more: इस दिन से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, जान लें तिथि और नियम

आज की बैठक शाम तक चलेगी। इसके बाद समिति से जुड़े अधिकारी बैठक में होने वाले निर्णयों की जानकारी सांझा करेंगे। बैठक में अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के अलावा राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र और अयोध्या राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र सहित कार्यदायी संस्था एलएंडटी के इंजीनियर मौजूद हैं।

Ram Mandir Inauguration date बता दें कि आयोध्या मे निर्माणधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के लिए भक्तों कों बेसब्री से इंतजार है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग राम मंदिर के दर्शन के लिए वहां पहुंच सकते हैं। मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र की तरफ से देश भर के धर्माचार्यों के अलावा दुनिया के 160 देशों के प्रतिनिधियों को भी निमंत्रण भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button