भरोसे का दूसरा नाम बना RGHNEWS,सालभर में हुए 1.5 करोड़ यूजर्स

Raigarh News Prashant Tiwari रायगढ़। सोशल मीडिया के क्षेत्र में विश्वास की कसौटी पर खरा उतर रहे RGHNEWS पोर्टल कामयाबी की ऊंची उड़ान भर रहा है। पाठकों की पसंद माने जाने वाले आरजीएच न्यूज के पेज व्यू को देखने वाले पाठकों की संख्या सालभर में ही डेढ़ करोड़ पहुंच रही है। वहीं, सबसे खास बात यह है कि RGHNEWS का यूएसए की टेक कम्पनी कुनातो एआई(KunatoAI) से अनुबंध भी हो चुका है जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।
RGHNEWS: दिन भर की बड़ी खबर पढ़ें एक ही क्लिक में…
Raigarh News सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म में तड़केदार खबरों से सनसनी मचाने की होड़ के बीच आरजीएच न्यूज पोर्टल की अलग पहचान है। धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक से लेकर समाजसेवा तथा क्राईम न्यूज को पूरे दम खम के साथ पाठकों को परोसने के लिए प्रतिबद्ध हैं आरजीएच न्यूज पोर्टल के चीफ एडिटर प्रशांत तिवारी। यह एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जिसके सालभर में पेज व्यूवर्स की तादाद में अप्रत्याशित रूप से उछाल आते हुए संख्या तकरीबन डेढ़ करोड़ के करीब पहुंच गई है। इसमें 50 लाख न्यू यूजर्स भी शामिल हैं तो 3 वर्ष में इसके पाठकों की फेहरिस्त भी 3.65 करोड़ तक छू रही है। यही नहीं, USA की टेक कम्पनी कुनातो एआई (KunatoAl) से आरजीएच न्यूज पोर्टल का लिंक भी हो गया है, लिहाजा अब पाठकों को एक क्लिक में बेहतरीन आर्टिकल्स उनके मूल्यांकन सहित मिलेंगे।