"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – भरी महफिल में सपना चौधरी ने जमकर लगाए ठुमके, दर्शकों के बीच मची खलबली
मनोरंजन

भरी महफिल में सपना चौधरी ने जमकर लगाए ठुमके, दर्शकों के बीच मची खलबली

Sapna Chaudhary Sexy Video Viral : नई दिल्ली। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। सपना ने अब तक के अपने करियर में कई हिट हरियाणवी गाने दिए हैं। वह हरियाणा के अलावा बॉलीवुड, भोजपुरी और पंजाबी इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। आज भी सपना का हर स्टेज शोज हाउसफुल रहता है। अपने काम के साथ-साथ सपना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने लेटेस्ट वीडियो पोस्ट कर फैंस के बीच छाई रहती हैं। इसी बीच उनका एक नया वीडियो इंटरनेट पर काफी चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में उनके एक-एक ठुमके पर उनके चाहने वाले अपना दिल हार रहे हैं।

Read more: Raigarh News: ग्राम कोयलंगा में चक्रधरनगर पुलिस की बड़ी शराब रेड कार्यवाही 30 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Sapna Chaudhary Sexy Video Viral : सपना चौधरी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दा मचाते रहते हैं, जिन्हें देख युवा और बुजुर्गों की भीड़ भी सीटी मारने को तैयार रहती है। इस बीच सना चौधरी का एक और डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरियाणवी जगत की क्वीन कितनी मस्त अदाओं से लटके-झटके दिखा रही हैं, जो हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर रही हैं।

 

Related Articles

Back to top button