बड़ा हादसा; झूले की ग्रिल टूटने से महिला टीचर और 3 बच्चे गिरे

अंबाला. हरियाणा के अंबाला में आज दोपहर बाद बड़ा हादसा (Water Park Accident) हो गया. जहां वाटर पार्क में पिकनिक (Picnic) मनाने गए एक निजी स्कूल की टीचर (Private School Teacher) की जान चली गई. वहीं 3 स्कूली छात्र भी झूले की ग्रिल टूटने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने रिया नाम की 23 वर्षीय महिला टीचर को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने वाटर पार्क के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.
पिकनिक मनाने पहुंचे थे स्कूली बच्चे और टीचर
हरियाणा के अंबाला में आज वाटर पार्क में बड़ा हादसा हो गया. जहां एक निजी स्कूल के टीचर और स्टूडेंट्स पिकनिक मनाने पहुंचे थे. इस दौरान वाटर पार्क में बने एक झूला लेने के लिए जब टीचर और स्टूडेंट उसमें बैठे तो झूले में बने कैबिन की ग्रिल टूट गई. देखते ही देखते 23 वर्षीय टीचर सहित 3 बच्चे नीचे आ गिरे. नीचे गिरने की वजह से टीचर गंभीर रूप से घायल हो गई और छात्रों को भी चोटें आईं.
हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने 23 वर्षीय रिया गर्ग को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतका अधोई गांव के जय पब्लिक स्कूल में काम करती थी. जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मनका मनकी रोड़ पर स्थित H2O पार्क में यह हादसा हुआ है. पुलिस ने बताया कि मृतक टीचर का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं वाटर पार्क के मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


