Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

ब्रेकिंग: रीवा- मंदिर के शिखर से टकराया प्लेन, पायलट की मौत …

MP मध्य प्रदेश के रीवा में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर मंदिर के गुंबज से टकरा कर प्रशिक्षु प्लेन क्रैश हो गया है। प्लेन में मौजूद सीनियर पायलट और प्रशिक्षु पायलट गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायल पायलट का इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। यह प्लेन पाल्टन प्रशिक्षण कंपनी का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह हादसा कोहरे की वजह से हुई है।

Also Read Petrol-Diesel Price Today : भारी गिरावट के बाद क्रूड ऑयल में तेजी, जानिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट….

 

MP खबरों के मुताबिक, रात करीब 11:30 पायलट कैप्टन विमल कुमार, ट्रेनी सोनू यादव को प्रशिक्षण दे रहे थे। प्लेन ने जैसे ही उड़ान भरी उमरी गांव के पास बने मंदिर के गुंबज से टकरा गया। जिससे जोरदार धमाका हुआ और प्लेन का मलबा चारों और बिखर गया।

Related Articles

Back to top button