मनोरंजन
बॉक्स ऑफिस में जानिए ‘जरा हटके जरा बचके’ हिट हुई या फ्लॉप…

मुंबई । सिनेमाघरों में विक्की कौशल की नई फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ धूम मचा रही है। इस फिल्म को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ‘जरा हटके जरा बचके’ को 35 से 40 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है। इस फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस से 46 करोड़ 53 लाख का कलेक्शन कर लिया है।’जरा हटके जरा बचके’ को Laxman Utekar ने डायरेक्टर किया है।
Laxman Utekar इससे पहले कार्तिक आर्यन के साथ लुका छिपी और कृति सैनन के साथ मिमी जैसी फिल्में बना चुके है। जरा हटके जरा बचके कि कहानी सारा अली खान और विक्की कौशल के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। दोनों एक्टर इस फिल्म में एक विवाहित कपल का रोल प्ले कर रहे है। जो एक दूसरे से तलाक लेना चाहते है।