छत्तीसगढ़

बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, बिलासपुर में 27 जून को होगा जॉब फेयर का आयोजन…

CG News बिलासपुर में 27 जून को कोनी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में 355 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को प्राइवेट संस्थानों में नौकरी करने का मौका मिल सकता है। कैंप में शामिल होने के लिए योग्यता बारहवीं, ग्रेजुएट, कम्प्यूटर डिप्लोमा, एमबीए जैसी डिग्री होना जरूरी है। इसमें सिलेक्ट होने वाले युवाओं को 8 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है।

राज्य शासन की ओर विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा अब राज्य शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग रायपुर के निर्देश पर भी प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय के उपसंचालक ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

 

इन पदों पर जॉब करने का मिल सकता है मौका
प्लेसमेंट कैंप में एडवाइजर, टीम मैनेजर, ऑफिस वर्क, मार्केटिंग, टेलीकॉलर, रिलेशनशिप मैनेजर, सेल्स मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सहित अन्य पद शामिल हैं, जिसके लिए युवाओं को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर काम मिल सकता है।

 

Read more दिल के मरीजों के लिए लहसुन खाने से मिलते हैं ये चौंकाने वाले फायदे…

 

 

इन संस्थानों में होगी भर्ती

CG Newsप्लेसमेंट कैंप में 10 निजी कंपनियों में रिक्त 355 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें मेसर्स समृद्ध किसान बॉयो प्लानटेक, एलआईसी, जोमेओ मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, गो मैड सर्विस, एयरटेल पेमेंट बैंक, एनआईआईटी लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, प्रगति जॉब कंस्लटेंसी, गुरु कुल इंफ्रा, साफ्ट टेक सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। संबंधित संस्थान बेरोजगारों के काम, अनुभव के आधार पर सैलरी देंगे। यहां 8 हजार रुपए से 30 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button