Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

बिलासपुर में सड़क हादसा, 4 की यात्रियों की मौत

Cg Accident News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार सुबह प्रयागराज से दुर्ग जा रही बस पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को कोटा और पेंड्रा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसा कोटा क्षेत्र के केंदा बंजारी घाट पर सुबह करीब 6 बजे हुआ है। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई थी। फिलहाल उसका नाम सामने नहीं आ पाया है। वहीं इलाज के दौरान 3 अन्य यात्रियों की मौत भी हुई है।

Read more: Raigarh news: पुसौर के बोरोडीपा में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, कलेक्टर एवं एसएसपी हुए शामिल

गंभीर रूप से घायल लोगों को सिम्स किया गया रेफर

हादसे में कुछ यात्री घायल हुए थे, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया। अन्य 3 यात्रियों की मौत किन अस्पतालों में हुई है, ये बात सामने नहीं आ पाई है। सभी के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। बस में 50 लोग सवार थे, इनमें से अधिकतर मजदूर और तीर्थ यात्री थे, जो उत्तर प्रदेश से लौट रहे थे।

फरार बस ड्राइवर और हेल्पर की तलाश जारी

घटना के बाद से बस ड्राइवर और हेल्पर फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले इस राजमार्ग पर वाहनों का काफी दबाव रहता है। ये रास्ता काफी घुमावदार है, साथ ही खस्ताहाल भी। इस वजह से अक्सर गाड़ियां अनियंत्रित हो जाती हैं।

Cg Accident News: हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन से निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने के लिए अनुरोध किया है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button