बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट ने बैकलेस ड्रेस पहनकर ढाया ऐसा कहर,

पहनी रिवीलिंग ड्रेस
डोनल बिष्ट (Donal Bisht) ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस गाउन पहने दिखीं. एक्ट्रेस की ये गाउन बैक साइड से बैकलेस है. डोनल इस बैकलेस ड्रेस को पहनकर कैमरे के सामने बैक फ्लॉन्ट करते हुए दिखीं. एक्ट्रेस कैमरे पर ड्रेस की नॉट दिखा रही हैं जो कि उनके लुक को और भी ज्यादा बोल्ड बना रहा है.
कैमरे पर दिए किलर लुक्स
इस रिवीलिंग ड्रेस को पहनकर डोनल बिष्ट (Donal Bisht) कैमरे के सामने हद से ज्यादा रिवीलिंग और कातिलाना लुक दे रही हैं. एक्ट्रेस की ये ड्रेस एक झलक में आपको बॉर्बी डॉल जैसा लुक देगी. अपने लुक को पूरा करने के लिए डोनल ने बालों को ओपन करके लाइट मेकअप किया हुआ है. इसके साथ ही पिंक कलर की लिपस्टिक डोनल के लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रही है.
खुद शेयर की फोटो
bigg boss kannada season 8 खास बात है कि डोनल (Donal Bisht) ने इस फोटो को खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘आई ऑलवेज हैव माई बैक.’ डोनल की इस फोटो पर फैंस लगातार फायर वाला आइकन शेयर कर रहे हैं.