बाल-बाल बचे इमरान खान, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, यह है वजह

Imran Khan Escapes Plane Crash: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को ले जा रहा एक विमान (Plane) शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में उतरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया. डेली पाकिस्तान ने एक स्थानीय टीवी चैनल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इमरान खान शनिवार को एक रैली को संबोधित करने के लिए एक विशेष विमान से गुजरांवाला जा रहे थे.
रिपोर्ट अनुसार, उड़ान के कुछ समय बाद विमान के पायलट ने कंट्रोल टॉवर से संपर्क किया और विमान को सुरक्षित उतारने में कामयाब रहे. आपातकालीन लैंडिंग के बाद खान ने सड़क मार्ग से गुजरांवाला (Gujranwala) की अपनी यात्रा जारी रखी. पीटीआई (PTI) नेता अजहर मशवानी के हवाले से, डेली पाकिस्तान ने बताया कि खान का विमान खराब मौसम के कारण टेकऑफ के तुरंत बाद इस्लामाबाद लौट आया. पीटीआई नेता ने ट्वीट किया, “विमान में किसी तकनीकी खराबी की रिपोर्ट गलत है.”
इमरान ने किया रैली को संबोधित
इमरान खान ने गुजरांवाला में जिन्ना (Jinnah) स्टेडियम में एक रैली को संबोधित किया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और लोगों से उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए रविवार को देश के विभिन्न स्थानों पर बाहर आने का आह्वान किया है.
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने बुधवार को महिला जज के खिलाफ अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी पर ‘गहरा खेद’ व्यक्त किया, लेकिन एक बार फिर उन्होंने अदालत की अवमानना के मामले में बेशर्त माफी नहीं मांगी. बता दें इमरान खान एक महिला जज के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के लिए अदालत की अवमानना के आरोपों का सामना कर रहे हैं.
इस्लामाबाद की रैली में की थी इमरान खान ने विवादित टिप्पणी
गौरतलब है कि 20 अगस्त को इस्लामाबाद में पीटीआई की रैली में इमरान खान ने अपने सहयोगी शाहबाज गिल के साथ हुए व्यवहार को लेकर पुलिस के शीर्ष अधिकारियों, निर्वाचन आयोग और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मुकदमा करने की धमकी दी थी. गिल को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
इस्लामाबाद पुलिस के अनुरोध पर गिल को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजने को मंजूरी देने वाली अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश जेबा चौधरी के खिलाफ भी खान ने टिप्पणी की और कहा कि उन्हें ‘‘तैयार रहना चाहिए क्योंकि उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.’’
भाषण के कुछ ही घंटे बाद पुलिस, न्यायपालिका और राज्य के अन्य प्रतिष्ठानों को रैली में धमकी देने को लेकर खान के खिलाफ आतंकवाद-रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया.
इनपुट – ANI