टेक्नोलोजी

बायर्स को भा रही है टाटा की ये नयी ईवी

tiago ev:टाटा मोटर्स की टियागो के एलेक्ट्रिक वर्जन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के मुताबिक Tiago EV को 20 हजार से ज्यादा लोग बुक करा चुके हैं। इनमें से लगभग 25% कस्टमर ऐसे हैं जो पहली बार कार खरीद रहे हैं। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल फिलहाल देश के 170 शहरों में उपलब्ध है।

टियागो ईवी को इस साल सितंबर में 8.49 लाख रुपए के एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। तब कार को लॉन्चिंग के पहले दिन ही 10 हजार लोगों ने बुक करा लिया था। इसके इट्रोडक्टरी प्राइस पहले 10 हजार कस्टमर के लिए अवेलेबल थे, लेकिन कंपनी ने ईवी को मिल रहे बेहतरीन रिस्पॉन्स को देखते हुए इस ऑफर को 20 हजार कस्टमर के लिए बढ़ा दिया था।

Read more:देशभर में कोरोना से निपटने की तैयारियां शुरू 

अगले महीने बढ़ जाएगी कीमत
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था। नई कीमतें जनवरी से लागू हो जाएंगी। ये कीमतें 3 से 4% तक बढ़ाई जाएंगी। इससे टियागो ईवी के सभी वैरिएंट्स 30 से 35 हजार रुपए महंगे हो सकते हैं।

टियागो ईवी दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें से एक 19.2 kWh यूनिट बैटरी पैक है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक की रेंज देता। इसका 60 बीएचपी का पावरआउट आउटपुट है। वहीं 24 kWh यूनिट का बैटरी पैक 74 बीएचपी का पावर आउटपुट और फुल चार्जिंग पर 310 किलोमीटर की रेंज देता है। टियागो की बैटरी को डीसी फास्ट चार्जर से 57 मिनट में 80% चार्ज कर सकते हैं, जबकि नॉर्मल चार्जर से फुल चार्जिंग में 8.7 घंटे लगते हैं।

tiago ev:टाटा की पंच, नेक्सॉन और अलट्रोज ​​को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है। वहीं टियागो ईवी को 4-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है।

Related Articles

Back to top button