बाढ़ राहत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, नंबर्स जारी

Raigarh News रायगढ़, 14 अगस्त 2022/ रायगढ़ जिले में विगत दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के परिप्रेक्ष्य में बाढ़/अतिवृष्टि से किसी भी प्रकार की क्षति होने की सूचना एवं सहायता के लिये कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर जिला कार्यालय रायगढ़ एवं तहसील स्तर पर बाढ़ आपदा राहत के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है। जनसामान्य उक्त कन्ट्रोल रूम में जारी नंबरों पर संपर्क कर बाढ़/अतिवृष्टि के संबंध में सूचना दे सकते है।
*कन्ट्रोल रूम में संपर्क के लिए जारी दूरभाष नंबर*
जिला कार्यालय कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07762-223750, नगर पालिक निगम रायगढ़ 07762-222911, 07762-101 है। इसी तरह तहसील रायगढ़ 07762-222135, पुसौर 07762-262862, जनपद पंचायत पुसौर- 9399882022, बरमकेला 07768-265041, जनपद पंचायत बरमकेला- 7999212686, सारंगढ़ 07768-233708, खरसिया 07762-272757, घरघोड़ा 07767-284861, तमनार 07767-281741, लैलूंगा 07767-274275 तथा तहसील धरमजयगढ़ 07767-266232 है।