अन्य खबर

बाजार में तीन दिनों से जारी गिरावट थमी, निफ्टी 17600 के पार बंद, सेंसेक्स 300 अंक बढ़ा

us trading hours ग्लोबल मार्केट से मिले न्यूट्रल संकेतों से कमजोर शुरुआत के बाद शेयर बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई. बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, IT, पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ 59,141 अंक तो निफ्टी 91 अंक चढ़कर 17,622 के स्तर पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल,

Also read भेंट मुलाकात, जिला – बालोद

us trading hours

us trading hours रियल्टी और कंज्यूमर डुरेबल्स में गिरावट रही. सेंसेक्स की 30 में से 23 शेयर हरे निशान में रहे. BSE पर आज 3749 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिसमें से 1724 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. जबकि 1889 शेयर गिरावट में रहे. 136 शेयर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Related Articles

Back to top button