बिजनेस

बढ़ सकते हैं दूध के दाम! सामने आई ये बड़ी वजह…

Milk Price May Be Hike महंगाई से आम जनता परेशान है। टमाटर, लहसुन समते कई सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। जिसके कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है। बारिश के मौसम ने आते ही सब्जियों के दाम हाई कर दिया। अब खबर आ रही है कि दूध के दाम भी महंगे हो सकते है। मिली जानकारी के मुताबिक चारे महंगे होने से जल्द दी दूध की कीमतों में भी चार से पांच प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। अगर दूध महंगे हुए तो इसका सीधा असर दूध से बने खाद्य उत्पादों पर पड़ेगा। नतीजन दही, छाछ, मिठाइयां, लस्सी और पनीर भी महंगे हो जाएंगे।

Read more: Raigarh News: सगे भाइयों की हत्या में शामिल दोनों आरोपी गिरफ्तार, तमनार के ग्राम गोढ़ी में घटित हुई थी घटना

Milk Price May Be Hike  मानसून और मौसम की वजह से आगामी सीजन में फसलों को नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में पशुओं के चारे और महंगे हो सकते हैं। इसका मतलब हुआ कि लागत और उत्पादन दोनों मोर्चे पर स्थिति ठीक नहीं है। महामारी के बाद दूध की मांग बढ़ी है। इस तरह सारे फैक्टर दूध के दाम बढ़ाने के पक्ष में हैं। खास बात यह है कि दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कोई नई बात नहीं है। पिछले एक दशक में दूध के दाम 57 प्रतिशत महंगे हो गए हैं लेकिन पिछले एक साल के अंदर दूध सबसे ज्यादा महंगा हुआ है। इसकी कीमतों में 10 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अगर पिछले तीन साल की महंगाई पर नजर डालें तो दूध 22 प्रतिशत से ज्यादा महंगा हुआ है।

Related Articles

Back to top button