देश

बड़ा हादसा: लोहे की होर्डिंग गिरने से 5 लोगों की मौत….

Pune महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हो गया. यहां के पिंपरी चिंचवड़ में लोहे की होर्डिंग गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि तेज हवा के चलते पिंपरी चिंचवड़ में लगी लोहे की होर्डिंग गिर गई. इसमें दबकर 5 लोगों की जान चली गई. इनमें से चार महिलाएं हैं.

 

हादसा सोमवार शाम को रावत किवले इलाके में मुंबई-पुणे हाईवे पर बने सर्विस रोड पर हुआ. सोमवार शाम को यहां अचानक तेज हवा चलने लगी. इसके चलते कुछ लोग होर्डिंग के नीचे बनी पंचर मरम्मत की दुकान के नीचे खड़े हो गए. अचानक होर्डिंग गिर गई. इस हादसे में 5 की मौत हो गई.

 

 

Also read उपराष्ट्रपति के आवास के पास गोली चली, जांच में जुटी सीक्रेट सर्विस…

 

Puneपुलिस के मुताबिक, 5 लोगों के शवों को निकाला गया है. जबकि तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले लोगों की पहचान शोभा टक, वर्षा केदारो, भारती, अनीता उमेश रॉय और रामबध के तौर पर हुई है

Related Articles

Back to top button