फोर्टिस ओपी जिंदल अस्पताल रायगढ़ में जटिल ऑपेरशन से मरीज को मिला नया जीवन
RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ श्री नरेश कुमार, 42 वर्षीय जिंदल पॉवर लिमिटेड तमनार के कर्मचारी को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अवस्था में फोर्टिस ओपी जिंदल अस्पताल रायगढ़ के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया।
श्री नरेश कुमार के प्रारंभिक जाँच से पता चला कि उनके दाहिने पैर की हड्डी 4 जगह से टूटी हुई थी। सड़क दुर्घटना में घायल श्री नरेश की हालत काफी गंभीर थी । फोर्टिस ओ पी जिंदल हॉस्पिटल के अस्थि एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ अभिषेक त्रिपाठी द्वारा मरीज को ऑपेरशन करने की सलाह दी गयी। नरेश कुमार उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एवं हृदय रोग से पीड़ित मरीज थे जिसका कुछ दिन पूर्व ही एंजियोप्लास्टी (हृदय का ऑपरेशन) हुआ था, इस स्थिति में मरीज के 4 भाग में टूटी हुई हड्डी का ऑपेरशन करना एक अत्यंत ही जटिल एवं कठिन कार्य था। इस तरह की गंभीर एवं जटिल ऑपेरशन की सुविधा केवल महानगरों में ही उपलब्ध होती है, किंतु मरीज की जान बचाने हेतु डॉ अभिषेक त्रिपाठी(अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ विलियम नंदा (हृदय रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ बी पी देवांगन और डॉ मनीष नाग (एनेस्थीसिया विशेषज्ञ) के देखरेख में मरीज को ऑपेरशन थिएटर में स्थानांतरित कर सफल ऑपेरशन किया गया । मरीज को तुरंत आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया, जहाँ डॉ अभिषेक त्रिपाठी (अस्थि एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ) एवं नर्सिंग स्टाफ के देखरेख में मरीज के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार होने लगा ।
श्री नरेश कुमार को स्वस्थ अवस्था मे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। मरीज एवं उनके परिजन इस कठिन ऑपेरशन को सफलतापूर्वक कर मरीज को नया जीवन देने के लिए सभी विशषज्ञों एवं मेडिकल टीम के प्रति दिल से आभारी थे।
फोर्टिस ओ पी जिंदल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर रायगढ़ 22 विशेषज्ञ चिकित्सकों से युक्त अत्याधुनिक सुविधाओं वाला एकमात्र मल्टी सुपरस्पेशयलिटी हॉस्पिटल है , जो नवीनतम एवं आधुनिक उपकरणों से युक्त है।
यहां यह बताना जरूरी होगा कि ऐसे आपरेशन के लिए आधुनिक व सुसज्जित ओपेरेशन थिएटर – विशेषज्ञ सर्जन के साथ साथ निश्चेतना विशेषज्ञ, क्रिटिकल केयर(गहन चिकित्सा) विशेषज्ञ, कुशल एवँ प्रशिक्षित आपरेशन थिएटर टीम एवं आई सी यु में डयूटी डॉक्टर व प्रशिक्षित नर्स , कुशल फिसियोथेररेपी व संक्रमण रहित वयवस्था का बहुत बड़ा एवं महत्वपुर्ण योगदान रहता है।
फोर्टिस ओ पी जिंदल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में बी पी एल कार्डधारियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क ईलाज के साथ, रेलवे, एन टी पी सी, भेल, कोल इंडिया, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड व सभी सरकारी कंपनियों एव सभी इंश्योरेन्स कंपनियों से अनुबंधित है