Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
मनोरंजन

‘फुकरे 3’ का ट्रेलर आउट, 28 सितंबर को होगी रिलीज…

Fukrey 3 Release Date: फुकरे, फुकरे रिटर्न्स के बाद अब फुकरे 3 (Fukrey 3) रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी महीने रिलीज होने जा रही फिल्म का ट्रेलर भी अब रिलीज कर दिया गया है और ये उतना ही मजेदार है जितना कि इससे उम्मीद की जा रही थी. पिछले दोनों पार्ट की तरह ही इस बार भी जमकर धमाके होने वाले हैं. जहां भोली पंजाबन चुनाव लड़ने की तैयारी में है तो फुकरे नए जुगाड़ से अपनी ही दिक्कत बढ़ा लेंगे और फिर इनसे निकालेगा चूचा को मिला भगवान का नया आशीर्वाद.

 

 

फुकरे 3 का ट्रेलर देखना शुरू करेंगे तो पहले सीन से लेकर आखिर तक आपके चेहरे पर सिर्फ और सिर्फ हंसी ही रहेगी. चूचा की वहीं नादानियां, हनी की वही चालाकियां, पंडित जी की मासूमियत और भोली पंजाबन के वही तेवर दिखाई देने वाले हैं. वहीं चूचा को मिला नया गॉड गिफ्ट तो और भी कमाल है जिसके बारे में बताने से जरूरी है कि आप खुद ही इस ट्रेलर में देख लें

 

Read more पिकअप नदी में गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत…

 

 

28 सितंबर को होगी रिलीज
Fukrey 3 Release Dateइसी महीने 28 सितंबर को फुकरे 3 रिलीज होने जा रही है. पहले 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज होनी थी लेकिन इसे प्री-पोन कर दिया गया है. जबकि इसी दिन रिलीज होने वाली सालार अब दिसंबर में रिलीज होगी. वहीं फुकरे 3 का मुकाबला द वैक्सीन वॉर से होने वाला है. खास बात ये है कि इस बार फुकरों की टोली से एक चेहरा गायब है और वो है अली फजल का. पिछले दोनों पार्ट्स में दिखे अली फजल इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.

 

Related Articles

Back to top button