बिजनेस

फिर चमका सोना, चांदी में भी आई चमक- जानिए क्या है 10 ग्राम सोने की कीमत

Gold Price Today: दुनियाभर में कोरोना को लेकर बढ़ी चिंता से सोने और चांदी में चमक देखने को मिल रही. क्योंकि सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा जाता है. यही वजह रही कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 121 रुपए की तेजी के साथ 54,721 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 54,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 100 रुपए की तेजी दर्शाती 69,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. बता दें कि क्रिसमस की छुट्टियों के कारण आज कॉमेक्स का हाजिर बाजार बंद है.

सोने में तेजी की उम्मीद

HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च एनलिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि छुट्टियों के सीजन के कारण ग्लोबल मार्केट से संकेतकों के अभाव में घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में स्थिरता रही. उन्होंने कहा कि अभी सोने का कारोबार सीमित रहने की संभावना है. परमार के मुताबिक फिलहाल शॉर्ट टर्म में अभी भी सोने में तेजी की उम्मीद है.

Read more:शिक्षक पदों पर बंपर भर्ती, पात्रता परीक्षा की तारीखों का ऐलान 

Gold Price Today: कॉमैक्स पर  ट्रेडिंग बंद है. लेकिन अगर सोने और चांदी की कीमतों पर नजर डालें तो सोना 1800 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24 डॉलर प्रति औंस के करीब है. हालांकि, निवेशकों की नजर आने वाले US रिटेल महंगाई के आंकड़ों पर होगी. इसके बाद अमेरिकी सेंट्रल बैंक के फैसले पर फोकस होगा. क्योंकि चैयरमैन जिरोम पॉवेल ने दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं.

Related Articles

Back to top button