फिर एक बार जे.एम.जे. मिशन अस्पताल में प्रबंधक की लापरवाही , चक्रधर नगर थाने में हॉस्पिटल के खिलाफ लिखित में शिकायत
रायगढ़। (RGH NEWS ) जुटमिल निवासी कौशल सिंह की पत्नी अर्चना सिंह गर्भ से थी। उसे 5 सितंबर को रायगढ़ स्थित जे.एम.जे. मिशन अस्पताल में प्रसव कराने लाया गया था। स्मार्ट कार्ड के जरिए इलाज की बात तय हुई थी। ऑपरेशन के बाद अचानक प्रबंधन कहने लगा कि उनका स्मार्ट कार्ड नहीं चलेगा। प्रबंधन का कहना था कि मरीज के परिजनों ने समय पर कागजात जमा नहीं किया है, इसलिए वे स्मार्ट कार्ड का लाभ नहीं दे पाएंगे और उन्हें नगद रुपए भरने होंगे, जिसके बाद मरीज के परिजनों ने कलेक्टर, एसपी एवं चक्रधर नगर थाने में हॉस्पिटल के मनमानी के खिलाफ लिखित शिकायत की। जिसे गंभीरता से लेते हुए चक्रधर नगर थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगाते हुए मरीज के परिजनों को न्याय दिलाया तथा जे.एम.जे.को अपनी गलतियों का भान कराया तथा गलती मानते हुए हॉस्पिटल प्रबंधन ने उक्त मरीज का बनाया हुआ बिल माफ किया, तथा भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही नहीं बरते जाने का आश्वासन भी दिया।,,