देश

फांसी के फंदे पर लटकते मिली मशहूर अभिनेत्री की लाश….

Renjusha Menon Died: मलयालम इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर है। एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन की मौत हो गई है। 35 साल की एक्ट्रेस की बॉडी उनके फ्लैट में लटकी मिली। इस घर में एक्ट्रेस अपने पति के साथ रहती थीं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस बीते कुछ वक्त से फाइनेंशियल परेशानी से जूझ रही थी। इस खबर के आते ही सिनेमाजगत में सन्नाटा पसर गया है। हर कोई एक्ट्रेस को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है।

फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव

इस पूरे मामले की फिलहाल पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दी है। हालांकि पहली नजर में ये मामला सुसाइड का नजर आ रहा है. फिलहाल बॉडी की अटोप्सी के लिए भेजा जाएगा। ये पूरा मामला तिरुवनंतपुरम का है।

कई टीवी सीरियल्स में किया काम

लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक्ट्रेस मुख्यरूप से कोच्चि की रहने वाली हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो एंकर के तौर पर की। इसके बाद टीवी का रुख किया। रेन्जुषा ने ने Sthree सीरियल में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

Read more:रायगढ़ जिला में इस वक्त की बड़ी खबर….मांड नदी पुल से नीचे गिरी ट्रेलर, मौके पर मची अफरातफरी, ड्राईवर गंभीर रूप से घायल

कई फिल्मों में आ चुकीं नजर
Renjusha Menon Died: रेन्जुशा कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इन फिल्म्स में ‘सिटी ऑफ गॉड’, ‘बॉम्बे मार्च’, ‘करयसथन’, ‘ऑन वे टिकट’, thbhutha Dweepu शामिल है। इन सभी किरदारों ने एक्ट्रेस को मशहूर कर दिया और उनकी पहचान घरों-घरों में हो गई।

 

Related Articles

Back to top button