प्लेसमेंट कैम्प 6 अगस्त को
रायगढ़। (RGH NEWS )/ जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ द्वारा निजी क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिए 6 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
प्लेसमेंट कैम्प में एस.बी.आई. लाईफ इंस्योरेन्स में जीवन बीमा सलाहकार के 25 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह आटोमोबाइल्स प्रतिष्ठान मे सर्विस एडवाइजर- 4पद (योग्यता:- स्नातक एवं आई.टी.आई), फ्लोर एडवाइजर-5 पद (योग्यता:-स्नातक एवं आई.टी.आई), टेक्निशियन-10 पद (योग्यता:- 12 वी एवं आई.टी.आई) तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर-04 पद (योग्यता:- स्नातक/डिप्लोमा) की रिक्तियों में भर्ती हेतु आवेदन प्राप्त किये जावेंगे। उक्त पदों हेतु वेतनमान 8000 रू प्रतिमाह रहेगा। इस हेतु कार्य कर चुके अनुभवी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
सभी आवेदक 6 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र,रायगढ़ एस.ई.सी.एल रोड मैरीन ड्राईव में उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा कर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इच्छुक आवेदक अपने (बायोडाटा के साथ) समस्त शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अंक सूची, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन कार्ड तथा निवास प्रमाण पत्र की मूल प्रति व एक-एक छायाप्रति व पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते है।