रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

प्लेसमेंट कैम्प में अब तक 2643 आवेदकों का हुआ चयन

रायगढ़, 19 जनवरी2022/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ द्वारा स्थानीय आवेदकों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। योजना के अनुसार निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोजकों से उनके संस्थान /फर्म में उपलब्ध कार्यों के अनुसार रिक्तियों की जानकारी एकत्रित की जाती है और रोजगार मेला/प्लेसमेंट स्थल में ही नियोजक प्रतिनिधियों द्वारा स्वयं की संस्थान/फर्म के अनुसार योग्य आवेदकों का चयन किया जाता है।
प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से बीते चार सालों में कुल 2643 आवेदकों का चयन किया गया है। जिसमें वर्ष 2017-18 में 758, 2018-19 में 1153, 2019-20 में 278 तथा वर्ष 2020-21 में 454 पात्र आवेदकों का चयन किया गया है।
कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन
जिले में संचालित शैक्षणिक संस्थाओं आईटीआई, पालीटेक्निक तथा महाविद्यालय में अध्ययनरत/ प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओंं को विद्यार्थी जीवन में ही कैरियर की जानकारी दिया जाना अति आवश्यक है। अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विषय के अनुकूल रोजगार-स्वरोजगार में स्थापित होने बाबत् कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन संस्था के परिसर में आयोजित किया जाता है। इस योजना के तहत शैक्षणिक योग्यतानुसार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा तथा पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button