देश

फाइटर जेट क्रैश होने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत…

America अमेरिका के वर्जिनिया में रविवार के एक प्लेन क्रैश की घटना सामने आई है. इस विमान हादसे में प्लेन में सवार चारों लोगों की मौत हो गई. अमेरिकी अफसरों ने इस प्लेन क्रैश की पुष्टि की है. विमान को पहले रहस्यमयी कहा गया था. यह पहले वाशिंगटन में उड़ रहा था और जब अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने पीछा किया तो यह प्लेन अनियंत्रित हो गया और अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में क्रैश कर गया. स्थानीय पुलिस के अनुसार बचावकर्ता जब शेनानडोह घाटी के एक ग्रामीण हिस्से में विमान दुर्घटना के स्थल पर पहुंचे थे तो विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा था.

सोनिक बूम भी सुनाई दिया
अधिकारियों के मुताबिक, अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में सोनिक बूम भी सुना गया. जब फाइटर जेट एक छोटे प्लेन का पीछा कर रहे थे तो इस आवाज ने लोगों को दहला दिया और यह प्लेन बाद में वर्जीनिया में जाकर क्रैश हो गया. घटना की जांच कर रहे फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से बताया गया कि जिस प्लेन का पीछा किया गया, उसका नाम सेसना 560 था.

 

 

Also read RBI ने लिया बड़ा फैसला, अब पेंशनधारकों के लिए मिलेगी ये सुविधा….

 

 

वर्जीनिया में क्रैश हुआ प्लेन
Americaप्लेन वर्जीनिया में जॉर्ज वाशिंगटन राष्ट्रीय वन के पास क्रैश हो गया. वर्जीनिया राज्य पुलिस ने बताया कि हमें रविवार शाम करीब चार बजे एक कॉल मिली थी. इस दौरान पुलिस को हादसे के बारे में जानकारी मिली. बचावकर्मी लगभग चार घंटे बाद पैदल ही दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, F-16s ने पहले तेज गति से रहस्यमयी विमान का पीछा किया. जिसके बाद रहस्यमयी विमान वर्जीनिया में जॉर्ज वाशिंगटन राष्ट्रीय वन के पास क्रैश हो गया.

Related Articles

Back to top button