"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – प्लाईवुड की दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
देश

प्लाईवुड की दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

Fierce fire broke out in ply board shop देश की राजधानी दिल्ली में एक प्लाईवुड की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है।

Read more: पेट्रोल डीजल के दामों में आई गिरावट,जानें किन शहरो में क्या है दाम

 

Fierce fire broke out in ply board shop मिली जानकारी के अनुसार, आग गांधी नगर मार्केट के एक प्लाईवुड की दुकान में लगी है। आग इतना भीषण था कि पूरे दुकान जलकर खाक हो गई। हालंकि किस वजह से आग लगी है इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल दमकल की टीम आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए है। वहीं दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button