मनोरंजन

‘प्रोजेक्ट के’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, दीपिका पादुकोण का दिखा इंटेंस लुक …

Project K Deepika First Look: ‘प्रोजेक्ट के’ फिल्म से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है. वैसे तो इस लुक का फैंस सोमवार की शाम 5 बजे से इंतजार कर रहे थे लेकिन इसके बाद देर रात एक्ट्रेस के पहले लुक को रिवील किया गया. इस पोस्टर में दीपिका इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं. ये पोस्टर रिलीज होते ही देखते ही देखते वायरल हो गया और हर तरफ दीपिका के इस लुक की ही चर्चा हो रही है.

 

यहां दिखाई जाएगी पहली झलक
Project K का पहले टाइम स्क्वायर पर एक बिलबोर्ड दिखा था. जिस पर लिखा था- ’20 जुलाई को पहली झलक.’ वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म की पहली झलक सैन डिएगो कॉमिक कॉन में दिखाया जाएगा. खबरों की मानें को इस कार्यक्रम के दौरान कमल हासन, दीपिका पादुकोण, प्रभास और नाग अश्विन भी मौजूद होंगे. कुछ दिन पहले इस फिल्म को लेकर फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन ने एक बान दिया था जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा. नाग अश्विन ने कहा था- ‘भारत महान रचनाओं और महानायकों का घर है. हमारी फिल्म इसे दुनिया के सामने लाने की कोशिश है. कॉमिक कॉन हमारी कहानी को दुनियाभर के दर्शकों के सामने पेश करने का सही मंच है.’

 

 

अगले साल रिलीज होगी फिल्म
Project K Deepika First Look:’प्रोजेक्ट के’ फिल्म अगले साल 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी. इसे ना केवल हिंदी बल्कि तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी में भी रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें,अभी तक इस फिल्म का नाम रिवील नहीं हुआ है. रिलीज होगा.’

 

Related Articles

Back to top button