प्रेस कॉफ्रेंस में BCCI पर भड़के विराट कोहली,कही ये बात

नई दिल्लीः भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जा रही है जहां उसे तीनों ही फॉर्मेट में मुकाबले खेलने हैं. इसी बीच भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. वनडे सीरीज में उनके न खेलने की चल रही अटकलों पर विराट कोहली ने खुद ही जवाब दिया है और साथ ही कप्तानी पर भी अपनी राय रखी है.
आराम की कोई बात नहीं की
इस दौरान विराट कोहली ने कहा कि BCCI से कभी आराम के बारे में कोई बात नहीं की थी. मैं वनडे सीरीज खेलने के लिए उपलब्ध हूं. कोहली ने कहा, ‘पांचों सिलेक्टर्स ने फैसला किया कि मैं वनडे का कैप्टन नहीं रहूंगा. पहले से मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वनडे सीरीज के लिए मैं उपलब्ध हूं.’
चयनकर्ताओं ने बता दिया था कि कप्तानी से हटा रहे हैं
विराट कोहली ने कहा कि टेस्ट टीम के सिलेक्शन से डेढ़ घंटे पहले उनसे बोर्ड ने संपर्क किया था. मीटिंग के दौरान सिलेक्शन को लेकर चर्चा हुई और इसके बाद मुख्य चयनकर्ता ने बताया था कि कोहली को वनडे टीम का कप्तान नहीं बनाया जाएगा और कोहली ने कहा कि मुझे इससे कोई परेशानी नहीं.
मीडिया में कई तरह की खबरें
बता दें कि बीसीसीआई ने जब से रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया था तब से ऐसी खबरें आ रही थी कि दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं. रोहित और विराट के बीच कलह की खबरों के बीच BCCI के अधिकारियों के कई बयान आए.
रोहित ने विराट की जमकर तारीफ की थी
रोहित शर्मा कप्तान बनने के बाद BCCI TV को अपना पहला इंटरव्यू कुछ दिन पहले दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ भी की थी. रोहित ने कहा था, ‘कोहली ने 5 साल तक भारतीय टीम को फ्रंट से लीड किया है. कोहली ने सभी मैचों में अपना बेस्ट देना चाहा. उनकी कप्तानी में टीम ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है.

