रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

प्रेम नारायण मौर्य ने प्रदेश स्तर पर रायगढ़ का बढ़ाया मान नेशनल कोआपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया नई दिल्ली हेतु प्रतिनिधि के रूप में हुए निर्वाचित

Raigarh News रायगढ़ । शुक्रवार 9 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक फेडरेशन,रायपुर की प्रदेश कार्यकारिणी के लिए निर्वाचन हुआ । इसमें रायगढ़ के नागरिक सहकारी बैंक,मर्यादित के डायरेक्टर , अधिवक्ता और एक लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक प्रेम नारायण मौर्य का राष्ट्रीय स्तर पर राज्य प्रतिनिधि के पद पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन हुआ । अब श्री मौर्य नेशनल कॉपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे । इस निर्वाचन के पूर्व श्री मौर्य छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक फेडरेशन के प्रदेश संचालक के रूप में भी सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए थे । रिटर्निंग ऑफिसर श्री कोसरिया ने चुनाव स्थल लक्ष्मी महिला सहकारी बैंक,मर्यादित रायपुर में इस आशय की घोषणा अपराह्न में की । गौरतलब है कि रायगढ़ जिले में नागरिक सहकारी बैंक, मर्यादित की स्थापना के दो दशक से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद पह ली बार रायगढ़ जिले से प्रदेश स्तर पर संचालक के रूप में विगत 2 सितंबर को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किए गए थे । युवा , सौम्य और मधुरभाषी श्री मौर्य के व्यक्तित्व और नॉलेज से प्रभावित प्रदेश संचालक मंडल ने उन्हें राज्य प्रतिनिधि के रूप में सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित कर एक महती जिम्मेदारी सौंपी है। अब श्री मौर्य के कंधों पर राज्य के सहकारी समितियों फेडरेशन के हितों को राष्ट्रीय स्तर पर उचित फोरम में उठाने और उन्हें जमीनी तौर पर लागू कराने का गुरूतर दायित्व है। जाहिर है कि इस कार्य में श्री मौर्य की अधिवक्ता की पृष्ठभूमि कारगर साबित होगी । श्री मौर्य को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाने पर रायगढ़ नागरिक बैंक के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित संचालक मंडल और बैंक प्रबंधन ने हर्ष व्यक्त किया है और बधाई तथा शुभकामनाएं प्रेषित की है। श्री अग्रवाल ने प्रेम नारायण मौर्य के निर्वाचन पर संतोष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । अपने निर्वाचन पर प्रेम नारायण मौर्य ने कहा कि मैं इस गुरूतर दायित्व का अपनी पूर्ण क्षमता से निर्वहन करूंगा और मुझ पर जो विश्वास जताया गया है उसकी पूरी तन्मयता से रक्षा करूंगा।

Related Articles

Back to top button