प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके के नेतृत्व में लैलूंगा के बगुड़ेगा फाटकडीपा जंगल में बड़ी जुआ रेड कार्रवाई, 14 जुआरी गिरफ्तार

Raigarh News *रायगढ़* । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर जिले में लगातार जुआ-सट्टा पर अभियान चलाकर कार्रवाई किया जा रहा है । इसी क्रम में कल शाम एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को मुखबिर से लैलूंगा के बगुड़ेगा फाटकडीपा जंगल में जुआ की सूचना पर एसडीओपी धरमजयगढ़ मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके, थाना प्रभारी लैलूंगा के नेतृत्व में बनाई गई संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर सुनियोजित रूप से जुआ रेड कार्रवाई किया गया है ।
जानकारी अनुसार एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को सक्रिय सूत्रों से बगुड़ेगा फाटकडीपा जंगल में जुआरियों के फड लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिली, एसडीओपी धरमजयगढ़ द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके को थाना लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ थाने के स्टाफ की संयुक्त टीम बनाकर रेड कार्रवाई का निर्देश दिया गया । प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रेड कर मौके पर 52 पत्ती तास से जुआ खेलते 14 जुआरियान रंगे हाथों पकड़े जिनके फड एवं पास से *नगदी रक़म – 18,180 रूपये, 09 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल तथा फड के पास खड़े जुआरियों की 3 कार, 06 बाइक और 2 स्कुटी कुल जुमला रक़म – 20,19,680 रूपये* का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना लैलूंगा में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है ।
Read More:Raigarh News: जमानत दिलाने के नाम पर महिला से ठगी, आरोपी गिरफ्तार
Raigarh News जुआ रेड कार्रवाई में प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके, उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा प्रभारी धरमजयगढ़, प्रधान आरक्षक जयशरण चंद्रा, बीरबल टोप्पो, विकास तिर्की, किशोर राठौर, पुष्पेंद्र सिदार, सोनेलाल कुजूर, इलियाजर टोप्पो, हेलरियूस तिर्की, राजू तिग्गा, सुखदेव साय एवं साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल और दुर्गेश सिंह शामिल थे ।



