रायगढ़
*✍️प्रशासन पहुंचाएगा मुहल्लों में सब्जी, और पढ़े क्या क्या खुली रहेगी दुकाने✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। जिला प्रशासन द्वारा एक अच्छी पहल करते हुए लोगों से अपील की गई है कि लोग 31 मार्च तक घरों में ही रहे। सब्जी खरीदने के लिए संजय मार्केट आने की आवश्यकता नहीं है हर मोहल्लों में प्रशासन द्वारा सब्जी पहुंचाया जाएगा।कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम के अनुसार प्रशासन हर मुहल्लों में सब्जी पहुंचा कर लोगों को सब्जी उपलब्ध कराएगा साथ ही अति आवश्यक जैसे मेडिकल, दूध और किराना दुकानें खुली रहेंगी। इसलिए प्रशासन की ओर से अपील किया गया है कि लोग 31 मार्च तक अपने घरों में ही रहे और कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से सहयोग प्रदान करें। इस संबंध में नगर निगम एवं नगर पंचायत द्वारा वाहन में लाउडस्पीकर लगाकर हर मोहल्ले में सूचना दी जा रही है।