छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रण सूचना

बीजापुर 23 फरवरी 2023

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा योजनांतर्गत व्यक्तिगत निवेशको, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों, एफ.पी.ओ., एस.एच.जी. एवं सहकारिताओं के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना (PMFME)  की शुरूआत की गई है। सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम जैसे – राईस मिल, दाल मिल, पोहा मुरमुरा, मिठाईयां निर्माण, महुआ लड्डू, महुआ चिक्की, महुआ चाय पत्ती, इमली चपाती, इमली चटनी, इमली कैंडी, आमचूर, तीखुर शेक, पापड, बड़ी, आचार, बेकरी सामग्री, डेयरी एवं अन्य खाद्य उत्पाद स्थापित करने वाले इच्छुक उद्यमियों की सहायता की जाएगी। जिसके तहत् स्वरोजगार स्थापना करने के लिए बैंक शाखाओं के माध्यम से सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई के उन्नयन अथवा नवीन उद्योग स्थापना हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा/प्रति उद्यम परियोजना लागत का 35%  क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी अधिकतम 10.00  लाख रूपये अनुदान का भी प्रावधान है। जिसमें लाभार्थी का अंशदान 10 प्रतिशत होना अनिवार्य है। स्वसहायता समूहो को प्रति सदस्य राशि रूपये 40000.00 की दर से प्रारम्भिक पूंजी प्रदाय की जाती है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यालय, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बीजापुर, कलेक्टर कार्यालय रूम न. डी-20  में संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button