छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

प्रधानमंत्री मोदी अगस्त में आएंगे भिलाई, नए IIT का करेंगे लोकार्पण….

CG News आईआईटी भिलाई का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले हफ्ते में भिलाई आ सकते हैं। (PM Modi will Inaugrate IIT Bhilai on August) पीएमओ की ओर आईआईटी को इस संबंध में सूचना दी गई है। हालांकि पीएमओ की ओर से अभी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। करीब एक सप्ताह बाद इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है। संसद विजय बघेल लगातार पीएमओ के संपर्क में हैं।

 

IIT Bhiolai Inaugration

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी सीधे हवाई मार्ग से कुटेलाभाठा भिलाई आईआईटी कैम्पस में पहुंचकर आईआईटी का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम करीब दो घंटे का रह सकता है। इस दौरान वे स्टुडेंट्स भी मिल सकता हैं। हालांकि इससे पहले मई के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री के आने की योजना बनाई गई थी। लेकिन पानी और भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं होने की वजह से लोकार्पण की तारीख बढ़ा दी गई है।

 

Also read जम्मू-कश्मीर के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बिच मुठभेड, एक आतंकी ढेर….

 

 

CG Newsबता दे की अगस्त के पहले हफ्ते में पीएम मोदी भिलाई आईआईटी आ सकते हैं। इस बारे में आईआईटी को पीएमओ का खत पहुँच गया हैं। पीएम के प्रवास के लिए आईआईटी कैम्पस में ही चार हेलीपैड बनाये जायेंगे। सोमवार से प्रशासन इसकी तैयारी भी शुर कर देगी। बात करे नए भवन की तो जुलाई तक छात्र शिफ्ट होंगे। (PM Modi will Inaugrate IIT Bhilai on August) वही एकेडमिक सेशन की भी शुरुआत की जाएगी। बता दे की 720 करोड़ की लागत से भिलाई में आईआईटी यानी भारतयी प्रौद्योगिक संसथान का निर्माण कराया जा रहा हैं।

Related Articles

Back to top button