देश

प्रदेश में बनेंगे 4 और नए जिले.. मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

New District News Asam गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिश्वा सरमा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया है कि प्रदेश में चार और नए जिले बनाये जायेंगे जबकि 81 उपजिले बनाये जायेंगे। सीएम के इस घोषणा के बाद उन नए जिलों के नाम भी सामने आये है। इनमें होजाई, बिश्वनाथ, तामूलपुर और बजाली है।चार नए जिलों के अस्तित्व में आते ही प्रदेश में नए जिलों की संख्या 35 हो जाएगी। प्रदेश सरकार का मानना है कि इससे ना सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त होगी बल्कि अंतिम व्यक्ति तक सुरक्षा और शासकीय सुविधाएँ भी सुनिश्चित होगी।

 

Read more: Raigarh News: मानवीय पहल : वृद्ध महिला की गुहार पर कोतवाली पुलिस ने महिला के मानसिक रूप से अस्वस्थ नाती को मनोरोग अस्पताल में कराया गया भर्ती

New District News Asam दरअसल इस साल के ही 16 अगस्त को राष्ट्रपति ने असम में परिसीमन के फैसले को अपनी मंजूरी दे दी थी। इस पर सीएम ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा था कि असम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई है. जय मां भारती. जय आई असोम.”

Related Articles

Back to top button