प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज…अगले 24 घंटे में इन स्थानों पर होगी बारिश

CG Weather Update: रायपुर। प्रदेश में एक तरफ जहां थोड़ी ठंड महसूस हो रही थी तो वहीं, अब मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से छत्तीसगढ़ में नमी की स्थिति बनी है। नमी बढ़ते ही प्रदेश से ठंड गायब हो गया है।
मौसम केंद्र का अनुमान है कि बस्तर संभाग में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश होने की संभावना है। बता दें कि बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में तापमान सामान्य रहा। वहीं, सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 13.4 डिग्री दर्ज हुआ।
read more: Cg Weather : आने वाले 3 दिनों में और गिरेगा पारा…ठिठुरेगा प्रदेश
CG Weather Update: बता दें कि अभी तमिलनाडु में दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। कुछ स्थानों पर तो बाढ़ की भी स्थिति बनी हुई है। वहीं, मध्यप्रदेश में भी अगले हफ्ते दो दिन लगातार बारिश होने की संभावना जताई गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार राज्य में 27 और 28 नवंबर को कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं, जबकि कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है।



