प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली

AAP Ki 10 Guarantee CG Assembly Election 2023 रायपुर: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल आज छत्तीसगढ़ की राजधानी में है। यहाँ वे आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी के घोषणाओं का ऐलान कर रहे है। सीएम केजरीवाल के मुताबिक़ वह घोषणा पत्र जारी के करने के बजाये प्रदेश के लोगों को 10 गारंटी दे रहे है। इस गारंटी में बिजली, शिक्षा और सभी बुनियादी सुविधाओं से जुड़े बड़े ऐलान शामिल है।
केजरीवाल नेकहा की आने वाले चुनाव में अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उनकी सरकार प्रदेश के लोगो के लिए 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देगी। इसके अलावा बकायादारों का नवम्बर तक बिजली बिल बकाया भी माफ़ किया जाएगा।
Read more: Reliance Jio ने पेश किए दो नए प्रीपेड प्लान, डेटा के साथ मिलेगा फ्री Netflix Subscription…
AAP Ki 10 Guarantee CG Assembly Election 2023 अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में रोजगार की गारंटी भी लागू होगी जिसके तहत बेरोजगारों को प्रतिमाह 3000 रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी का ऐलान सीएम केजरीवाल ने किया है।
पार्टियां चुनाव से पहले Manifesto जारी करती थी।
एक पार्टी अगर 1 Lakh नौकरी लिखती थी तो दूसरी 2 लाख लिख देती थी
फिर AAP पार्टी आई, जो मैनिफेस्टो जारी नहीं करती, झूठे वादे नहीं करती।
AAP Guarantee देती है, जिसे पूरा भी करती है
– CM @BhagwantMann
#ChhattisgarhMaangeKejriwal pic.twitter.com/Mnqj8FXzqU— AAP Chhattisgarh (@AAPChhattisgarh) August 19, 2023
Chhattisgarh की जनता को भी Delhi-Punjab की तरह सुविधाएं चाहिए। रायपुर में आज स्थानीय लोगों के साथ Townhall कार्यक्रम में चर्चा। CM @ArvindKejriwal | CM @BhagwantMann | LIVE #ChhattisgarhMaangeKejriwal https://t.co/FzPsevKFdn
— AAP (@AamAadmiParty) August 19, 2023



