देश

पैसों का लालच देकर युवकों को बनाया बंधक, फिर करवाया ऐसा काम

मंडला। जिले की निवास पुलिस और जनसाहस केंद्र के लोगों ने सयुक्त रूप से कार्रवाई कर निवास क्षेत्र के 5 बंधक बने मजदूरों को मुक्त कराकर परिजनों के सुपुर्द किया है। दरअसल एक ठेकेदार ने निवास विकासखंड के तीन गांव सरसवाही, खमरिया, दरगड़ गाव के पांच युवकों को अधिक रुपयों का लालच देकर काम कराने के लिए करीब दो महीने पहले उत्तरप्रदेश के महोबा जिला ले जाया गया, जहां ठेकेदार गोलू साहू उनसे बोरिंग कराने का काम दिन और रात से कराने लगा। इसके एवज में उन्हें ठेकेदार 4 से 5 दिन में सिर्फ 50 रुपए ही देता था।

Read more: मणिपुर में फिर हिंसा, बदमाशों ने विधायक के घर समेत 100 घरों में लगाई आग…

ठेकेदार ने युवकों के सामान को जप्त कर परिजनों से बात करने भी नही दे रहा था, जिसकी शिकायत परिवार वालो ने निवास पुलिस और जन साहस केंद्र को दी। शिकायत मिलने के बाद निवास पुलिस और जन साहस केंद्र एक्शन में आए और इन्होंने युवको को उनकी मजदूरी दिलाकर मुक्त कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Related Articles

Back to top button