पेले के निधन से शोक में बॉलीवुड

pele:भारत में भले ही फैंस के बीच क्रिकेट का दबदबा है लेकिन फुटबॉल के भी फैंस की कमी नहीं है. कुछ समय पहले ही खत्म हुए फीफा वर्ल्डकप को भारत का जिस तरह से रिएक्शन मिला उससे ये साबित हो गया. मगर हाल ही में फुटबॉल की दुनिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. फुटबॉल की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी पेले का 82 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वे कैंसर से पीड़ित थे और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. पेले के निधन से बॉलीवुड में भी दुख पसरा है और फैंस उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.
अभिषेक-विक्की ने जताया दुख
बॉलीवुड का फुटबॉल प्रेम किसी से छिपा नहीं है. अभी फीफा विश्वकप में अर्जेंटीना की जीत के बाद भी कई सारे स्टार्स सेलिब्रेट करते नजर आए थे. अब फुटबॉल जगत से आई इस दुखद खबर से सभी का दिल टूट गया है. बॉलीवुड के कई सारे फुटबॉल के फैंस पेले के निधन से दुखी हैं. अभिषेक बच्चन, करीना कपूर खान, विक्की कौशल और ए आर रहमान जैसे सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए इस मौके पर दुख व्यक्त किया है.
Read more:Airtel का सबसे सस्ता प्लान, सालभर तक सब मिलेगा अनलिमिटेड
अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर पेले की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- इस गेम का असली योद्धा. दुनिया के महानतम खिलाड़ी को मेरी श्रद्धांजलि. ए आर रहमान ने पेले को याद किया और उनके लिए एक सॉन्ग भी डेडिकेट किया. इसके अलावा करीना कपूर खान और विक्की कौशल ने पेले की तस्वीरें साझा कीं और अपने फेवरेट पुटबॉलर को याद किया.
pele:पेले की खराब तबीयत के बारे में फैंस को पहले से पता था लेकिन इसके बाद भी फैंस को ये उम्मीद थी कि वे रिकवर करेंगे. पेले ने अस्पताल से अपना एक संदेश भी फैंस के लिए जारी किया था जिसमें वे काफी पॉजिटिव नजर आए थे. लेकिन वक्त को शायद इस बार कुछ और ही मंजूर था. पेले के निधन से हर तरफ शोक की लहर है