बिजनेस

पेट्रोल-डीजल की कीमत पर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

Petrol Diesel Price: (Petrol Diesel Price) . तेल की कीमत से जनता को राहत देने के ल‍िए प‍िछले द‍िनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा था क‍ि सरकार अब हर 15 दिन में कच्चा तेल, डीजल-पेट्रोल और विमान ईंधन (ATF) पर लगाए गए नए टैक्स की समीक्षा करेगी.

डीजल पर व‍िंडफॉल प्रॉफ‍िट टैक्‍स बढ़ाया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का मनेंद्रगढ़ में ऐतिहासिक स्वागत…
इसके बाद प‍िछले द‍िनों केंद्र सरकार ने डीजल और व‍िमानन ईंधन पर व‍िंडफॉल प्रॉफ‍िट टैक्‍स बढ़ाने का फैसला क‍िया था. इसके अलावा सरकार ने घरेलू क्रूड ऑयल पर भी टैक्‍स बढ़ाने का न‍िर्णय ल‍िया था. इस बदलाव को 1 स‍ितंबर से लागू भी कर द‍िया गया है. यह न‍िर्णय सरकार की तरफ से क्रूड की बेलगाम होती कीमत के बीच ल‍िया गया था. हालांक‍ि फ‍िलहाल क्रूड 7 महीने के न‍िचले स्‍तर पर चल रहा है.

निर्यात को हतोत्साहित नहीं करना चाहते

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के प्रथम पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर कोशिमा को पदभार ग्रहण कराया…
उन्होंने यह भी कहा, ‘हम निर्यात को हतोत्साहित नहीं करना चाहते लेकिन घरेलू स्तर पर उपलब्धता बढ़ाना चाहते हैं.’ यदि तेल की उपलब्धता नहीं होगी और निर्यात अप्रत्याशित लाभ के साथ होता रहेगा तो कुछ हिस्सा देशवास‍ियों के ल‍िए भी रखना जरूरी है.’

 

Petrol Diesel Price रुपये के मूल्य के असर को लेकर सचेत घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर 23,250 रुपये प्रति टन का कर लगाया गया है. राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि नया कर सेज इकाइयों पर भी लागू होगा. लेकिन उनके निर्यात को लेकर पाबंदी नहीं होगी. इसके साथ ही रुपये की गिरावट पर वित्त मंत्री ने कहा आरबीआई और सरकार स्थिति पर नजर रख रही है. सरकार आयात पर रुपये के मूल्य के असर को लेकर पूरी तरह सचेत है.

Related Articles

Back to top button