पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल,चेक करे आज के लेटेस्ट रेट

Petrol-diesel latest price:देश महंगाई की मार से पहले ही जूझ रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। शुक्रवार को इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड के दाम 1.46 डॉलर बढ़कर 86.88 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच चुके हैं। देश के कई प्रदेशों में पेट्रोल और डीजल की रेटों में बढोतरी हुई है। वहीं अगर उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पर ईंधन की कीमत में बदलाव हुए है। एमपी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की करें तो आज यहाँ ईंधन के भाव में हल्का उछाल आया है। प्रदेश के शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अगल देखें जा रहे है।
पेट्रोल में औसतन 0.38 रुपये और डीजल में 0.36 रुपये की वृद्धि हुई है। अलग-अलग शहरों में इस बदलाव के आँकड़े भी अलग है। नरसिंहपुर में करीब एक रुपये की वृद्धि पेट्रोल के भाव में हुई है। विदिशा, उमरिया, सतना, राजगढ़, रायसेन, होशंगाबाद, डिंडौरी, धार, दमोह, बालाघाट, बड़वानी, अलीराजपुर और आगर मालवा में भी पेट्रोल की कीमतों में उछाल देखा गया है।
Read more:रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंचा सोना, चेक करें आज का लेटेस्ट रेट
Petrol-diesel latest price:आगर मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, बालाघाट, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, कटनी, नीमच, पन्ना, सतना, शिवपुरी और उमरिया में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास है। विदिशा, सिंगरौली, सीहोर, सागर, रतलाम, जबलपुर, इंदौर, देवास, ग्वालियर, भोपाल और अशोकनगर में आज इसकी कीमत 108 प्रति लीटर के आसपास है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 0.19 रुपये की वृद्धि के साथ 108.65 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है।



