अन्य खबर
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 29 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

SP issued transfer order of 29 policemen बिलासपुरः छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 29 पुलिसकर्मियों को तबादला किया गया है। इस संबंध में SP संतोष सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।
SP issued transfer order of 29 policemen जारी आदेश के मुताबिक जिन 27 पुलिसकर्मियों को तबादला किया गया है, उनमें 7 एसआई, 3 एएसआई और दो 2 हेड कांस्टेबल शामिल है। इनके अलावा 17 कांस्टेबलों को भी इधर से उधर किया गया है।
यहां देखें पूरी सूची



