छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
पुलिस विभाग में बंपर तबादले, एक साथ 161 पुलिसकर्मियों को किया गया इधर से उधर

SP Issue Transfer order of 161 Policemen कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा पुलिस में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 161 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें 41 प्रधान आरक्षक व 120 आरक्षक शामिल है। इस संबंध में जिले के एसपी यू उदय किरण ने आदेश जारी कर दिया है।




