रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़को पर उतरे बिजली कर्मचारी

भोपाल। protest against old pension restoration : मध्यप्रदेश में आज बिजली कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। सभी बिजली कर्मचारी अपनी 18 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि बिजली कर्मचारियों को एक साल पहले उनकी मांगो को लेकर ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई। इसे देखते हुए बिजली कर्मचारी आज प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन देंगे

एक साल पहले ऊर्जा मंत्री ने दिया था आश्वासन
मिली जानकारी के अनुसार अपनी 18 सूत्रीय मांगो को लेकर आज से बिजली कर्मचारियों का आंदोलन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि यदि 2 अक्टूबर तक सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन इसी तरह चरणबध्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक साल पहले उनकी मांगे पूरी करने के लिए ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया था, लेकिन 1 साल बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया।

Read also:Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी,जान‍िए आज का लेटेस्‍ट रेट

ये है उनकी मांगे
protest against old pension restoration :बता दें बिजली कर्मचारी नियमीतीकरण, गृह जिला ट्रांसफर नीति, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का संविलियन, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति समेत 18 मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button