पुरानी पेंशन योजना पर आया बड़ा अपडेट…

Old Pension Scheme: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. अगले साल आम चुनाव से पहले मोदी सरकार 2.0 का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा. वह ऐसे समय में बजट पेश करेंगी जब वैश्विक आर्थिक गतिविधि व्यापक रूप से मंदी का सामना कर रही है, महंगाई कई दशकों की तुलना में अधिक है. इससे ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई है और उपभोक्ता खर्च प्रभावित हुआ है. ऐसे में बजट से पहले अलग-अलग अर्थशास्त्री देश के फाइनेंशियल मुद्दों पर अपनी राय दे रहे हैं. इसी बीच ऑल्ड पेंशन स्कीम को लेकर क्रिसिल के चीफ इकोनॉमिस्ट डीके जोशी और एक्सिस बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सौगत भट्टाचार्य ने अपनी राय रखी है.
Also Read Raigarh News: सबमर्सिबल पंप और केबल वायर चोरी के 2 आरोपी पकड़ाये, पूंजीपथरा पुलिस ने भेजा रिमांड……
पेंशन
Old Pension Scheme डीके जोशी ने Old Pension Scheme पर अपनी बात रखते हुए कहा है, ‘पुरानी पेंशन योजना (OPS) बिना वित्त वाली पेंशन है. यह एक प्रेशर पॉइंट है. वैश्विक स्तर पर इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि अनफंडेड पेंशन योजनाएं किसी समय अत्यधिक राजकोषीय तनाव का कारण बनती हैं. वहीं नई पेंशन योजना बहुत बेहतर है क्योंकि कम से कम इसके लिए फंड तो है. मुझे लगता है कि Old Pension Scheme वित्तीय स्थिति के दृष्टिकोण से अत्यधिक तनाव वाली है जो बाद में दिखाई देगा.’
पेंशन योजना
दूसरी ओर एक्सिस बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सौगत भट्टाचार्य ने भी Old Pension Scheme पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि ओपीएस एक राजकोषीय टाइम बम है जो पूरी दुनिया में चल रहा है. यह उन लोगों के एक समूह को पहले से ही लाभान्वित कर रहा है जो पहले से ही टॉप पर हैं.
बजट 2023
इसके साथ ही केंद्रीय बजट 2023 से अपनी अपेक्षाओं के बारे में बताते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि Asset Monetisation और Divestment को आगामी बजट का आधार बनाने की जरूरत है. इसके अलावा सरकार कैपेक्स वाले हिस्से पर भी ध्यान दिए जाने की दरकार है.



