बिजनेस

पुरानी पेंशन को लेकर CM का बड़ा बयान, कही ये बात

Old pension: पुरानी पेंशन और नई पेंशन को लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा गर्माया हुआ है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि राजनीतिक दलों की तैयारियों के लिए भी यह मुद्दा अहम साबित हो सकता है। एक ओर जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सत्ता में आने पर पुरानी योजना को दोबारा लागू करने की बात कर रहे हैं। वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भी इसकी बहाली पर विचार करने की बात कह चुकी है।

नहीं होगी बंद
तो वहीं आज पुरानी पेंशन को लेकर प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना विचाराधीन है। हमने इसकी घोषणा नहीं की है लेकिन हम इसे बंद नहीं कर रहे हैं। जिस तरह से कांग्रेस इसे करने की कोशिश कर रहे हैं, उसी तरह की घोषणाएं 10 महीने पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़ द्वारा की गई थीं। लेकिन कोई काम नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- Korba News:-कोरबा पुलिस के अवैध नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाहियों से हड़कंप

पेंशनर्स में नाराजगी
Old pension: जिसके बाद सीएम ने पुरानी पेंशन को लेकर अभी कोई बात साफ नहीं की है। लेकिन पेंशन को लेकर जल्द फैसला नहीं हुआ तो आगामी चुनाव में सरकार के लिए ये मुद्दा काफी भारी पढ़ सकता है। इसका असर आगामी चुनाव में भी देखने को मिलेगा। बड़ी संख्या में कर्मचारी वर्ग सरकार के खिलाफ इस मुद्दे को उठाएगी साथ ह बीजेपी का खेल भी बिगाड़ सकती है।

Related Articles

Back to top button