Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

पावर प्लांट में भीषण आग, मच गया हड़कंप

Korba News कोरबा: जिले से इस वक्त बड़ी खबर मिली है।देश के सबसे बड़े सीएसईबी दर्री के कोल हैंडलिंग प्लांट में आग लग गई है। प्लांट में लगी आग से करोड़ों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पा रही है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से आग लगने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Korba News घटना की सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आनन-फानन में आग बुझाने का काम शुरू किया। वहीं प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, आग कैसे लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसके पीछे कर्मचारियों की लापरवाही मानी जा रही है। इस आगजनी की वजह से प्लांट में कोयला सप्लाई प्रभावित होने की आशंका है, जिसके चलते बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकता है। वहीं, विभाग हर एंगल से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button