पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की बिगड़ी तबीयत

IND vs PAK, Asia Cup टीम इंडिया रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया पिछले मैच की तरह एशिया कप टूर्नामेंट का सुपर फोर जीतना चाहेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। इस शानदार मैच से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की तबीयत खराब हो गई है। यह खिलाड़ी टीम के अभ्यास का हिस्सा नहीं बन पाया है इसलिए इस खिलाड़ी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल है।
इस भारतीय खिलाड़ी की बिगड़ती सेहत
टीम इंडिया को यह मैट रवींद्र जडेजा की कमी खलेगी जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टीम में उनकी जगह अक्षर पटेल को लिया गया है. वहीं, इस अहम मैच से पहले तेज गेंदबाज अवेश खान की भी तबीयत खराब हो गई है। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम को लेकर यह बड़ा अपडेट दिया है. राहुल द्रविड़ ने कहा कि अवेश खान थोड़े अस्वस्थ हैं और उम्मीद है कि हम टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में उनका इस्तेमाल कर पाएंगे.
मुख्यमंत्री ने सुश्री किरण पिस्दा को दी बधाई और शुभकामनाएं
प्रेस कांफ्रेंस में हुआ खुलासा
टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में अब तक दो मैच खेले हैं। इन दोनों मैचों में अवेश खान प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं। राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आवेश की तबीयत खराब है। वह आज अभ्यास नहीं कर रहा है, उम्मीद है कि वह कल पाकिस्तान के खिलाफ उपलब्ध होगा, यदि नहीं, तो बाद में टूर्नामेंट का हिस्सा होगा।
टीम इंडिया में सिर्फ 3 तेज गेंदबाज
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम की टीम में सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। ऐसे में अगर आवेश खान मैच का हिस्सा नहीं बनते हैं तो टीम इंडिया को दो तेज गेंदबाजों के साथ मैच में खेलना होगा। एशिया कप 2022 में अवेश खान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इन दो मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए हैं, जबकि वह काफी महंगे साबित हुए हैं.
एशिया कप में दोनों टीमों की टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।
IND vs PAK, Asia Cup पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली।