पांड्या की कप्तानी में हुई इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी

India cricket:भारतीय क्रिकेट टीम नए साल की शुरुआत अपने ही घर में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से करने वाली है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. हार्दिक पांड्या एक बार फिर टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. उनकी कप्तानी में एक धाकड़ ऑलराउंडर की भी वापसी हुई है. ये खिलाड़ी बांग्लादेश के दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सका था, वहीं अपना आखिरी टी20 मैच पांड्या की कप्तानी में ही खेला था.
टीम इंडिया में हुई इस खिलाड़ी की वापसी
इस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं.ऐसे में सेलेक्टर्स ने धाकड़ ऑलराउंडर दीपक हुड्डा की टीम में वापसी कराई है. दीपक हुड्डा टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेले थे और उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच इस टूर्नामेंट के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर खेला था. इस टी20 सीरीज में भी हार्दिक पांड्या की टीम के कप्तान थे.
Read more:केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इस दिन होगा नए DA का ऐलान
27 साल के दीपक हुड्डा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 15 टी20 और 10 वनडे मैच खेले हैं. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने इन टी20 मैचों में 33.56 की औसत से 302 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए हैं. वहीं, इन वनडे मैचों में वह 153 रन और 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
India cricket:हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी


