एक शख्स को हुआ दोबारा कोरोना,शहर में अब लगातार बढ़ रहा है खतरा,,पढ़ें पूरी खबर RGHNEWS के साथ
RGH NEWS प्रशांत तिवारी बुधवार को जिले में पहली बार 150 कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं। मेकाहारा में भर्ती एक मरीज की मौत भी हुई। शहरी क्षेत्र में संक्रमितों के संपर्क में आ कर लोग बीमार हो रहे हैं। काेराेना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में अब तक 16 कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। खरसिया का एक शख्स दूसरी बार कोरोना की चपेट में आया है। मेडिकल साइंस में इसे बाउंसिंग बैक कहा जाता है। डॉक्टरों ने इसे चिंताजनक और बड़ा खतरा बताया है। सीएमएचओ डा. एसएन केशरी ने बताया कि बुधवार काे मेडिकल कॉलेज से आई रिपाेर्ट में 108 लाेग आरटीपीसीआर से संक्रमित पाए गए है, जबकि 42 लाेग एंटीजन व ट्रूनेट से अलग अलग स्थानाें से संक्रमित मिले हैं । जिसमें से मालीडीपा-17, खरसिया-26, पाकरगांव-4, पहाड़पारा-3, समाधि गली जूटमिल-10, सारंगढ़-2, जेल-8, गाैशाला पारा-5, गांजा चाैक-2, जेलपारा-3, मेकाहारा-3 सहित शहर के बेलादूला, सिंधी कालाेनी, बांजीनपाली, .चंद्रपुर, लाेचन नगर, राजापारा, किराेड़ीमल नगर, फातिमा नगर सहित तमाम लाेग संक्रमित मिले है। इनमे अधिकांश लोग सीधे संपर्क में आकर बीमार हुए हैं। लैलूंगा में 5 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जिनमें 3 प्रदान एनजीओ कर्मियों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं।
माैत के बाद पॉजिटिव मिला मेकाहारा में भर्ती मरीज
सारंगढ़ के रहने वाले एक 43 वर्षीय युवक काे सांस लेने में परेशानी हाेने तथा तेज बुखार हाेने पर भर्ती कराया गया था। मामला संदिग्ध देख डॉक्टराें ने उसे पहले से ही कैजुअल्टी वार्ड के बगल में बने आइसाेलेशन वार्ड में रखा था। मंगलवार काे उसकी इलाज के दाैरान माैत हाे गई। युवक की माैत हाेने पर डॉक्टराें ने मेडिकल कालेज में काेविड-19 टीम काे सूचना दी। माैके पर पहुंची टीम ने मृृतक का सैंपल लिया। जिसकी बुधवार काे रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद मेकाहारा में भर्ती मरीज काे देखने वाले डाक्टर व स्टाफ का सैंपल लिया गया है।
मेकाहारा में संक्रमित हाे रहा स्टाफ
काेराेना संक्रमण काे लेकर तमाम एहतियात बरतने के निर्देश है। इसके बाद भी मेकाहारा में स्टाफ व भर्ती मरीज संक्रमित हाे रहे हैं। बुधवार काे फिर से तीन लाेग संक्रमित पाए गए है, जिसमें से एक नर्स व दाे अस्पताल में भर्ती मरीज संक्रमित बताए जा रहे हैं। स्टाफ ने सुरक्षा की मांग की है।
शहर में अब लगातार बढ़ रहा है खतरा
बुधवार काे मेडिकल कॉलेज से आई रिपाेर्ट में सबसे ज्यादा मरीज शहर के मालीडीपा और समाधि गली जूटमिल से मिले हैं। यहां पहले भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक इन सभी की काेई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है। ऐसे में शहरवासियों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है।