पर्यवेक्षकों के ऐलान के साथ चर्चा शुरू…रविवार तक चुना जा सकता है छत्तीसगढ़ CM

Cg News छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी ने 3 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। तीनों ऑब्जर्वर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम कल तक रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नितिन नबीन के साथ विधायकों से रायशुमारी करेंगे। शनिवार या रविवार को विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम का ऐलान भी किया जा सकता है।
पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के साथ ही चर्चा है कि छत्तीसगढ़ का भावी सीएम आदिवासी नहीं बल्कि सामान्य या ओबीसी वर्ग से हो सकता है। इसी के साथ आदिवासी सीएम की दावेदारी खत्म मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि तीनों पर्यवेक्षक राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से फाइनल नाम लेकर आएंगे। रायपुर में विधायकों से राय मशवरा करेंगे और नाम का ऐलान कर देंगे।
Read more : RaigarhNews: रोस्टर बनाकर नक्शा बटांकन के काम में लायें तेजी-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
बीजेपी में कौन तय करता है मुख्यमंत्री
बीजेपी में विधायक दल तय करता है कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा। इस हिसाब से पर्यवेक्षकों का काम ये है कि वो यहां विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान सीएम पद के लिए जो भी नाम आएगा उस पर विधायकों की राय लेंगे। जिसके पक्ष में ज्यादा विधायक होंगे उसका नाम मुख्यमंत्री के लिए ऐलान कर दिया जाएगा।
Cg News खास बात ये है कि इसमें राष्ट्रीय नेतृत्व की भूमिका कहीं नहीं है। पर्यवेक्षकों की भी भूमिका केवल विधायकों से राय लेने की है। इस प्रक्रिया में राष्ट्रीय नेतृत्व पर नाम थोपने का आरोप नहीं लगता।